जीतेगा हरियाणा हारेगा कोरोना : सरकार ने की ये बड़ी तैयारी…

इस खबर को शेयर करें

पानीपत: हरियाणा में शुक्रवार और शनिवार को मेगा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कुल 1 हजार 829 सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटरों पर कुल 3 लाख 97 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 14 में से 3 जिले ऐसे भी हैं, जहां सेंटरों की संख्या तो निर्धारित की गई, लेकिन वैक्सीनेशन का टारगेट नहीं रखा गया है।

70 प्रतिशत के आंकड़े को पूरा करने के लिए मेगा ड्राइव

हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 52 लाख 23 हजार 168 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन कराया है। जिनमें 1 करोड़ 15 लाख 9 हजार 580 ने पहली और 37 लाख 13 हजार 588 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। हालांकि यह आंकड़ा कुल आबादी का 50 प्रतिशत के करीब है। जबकि WHO के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए किसी भी देश, प्रदेश और जिले की 70 फीसदी आबादी को टीका लगना जरूरी है। इसी 70 प्रतिशत के आंकड़े को पूरा करने के लिए ही प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

जिलेवार सेंटरों की संख्या और लक्ष्य
अंबाला – 221 सेंटर – 25 हजार लक्ष्य
सिरसा – 156 सेंटर – 30 हजार लक्ष्य
दादरी – 82 सेंटर – 10 हजार लक्ष्य
कैथल – 26 सेंटर – 6 हजार लक्ष्य
करनाल – 170 सेंटर – 30 हजार लक्ष्य
कुरुक्षेत्र – 120 सेंटर – 30 हजार लक्ष्य
पानीपत – 50 सेंटर – 40 हजार लक्ष्य
रेवाड़ी – 117 सेंटर – 40 हजार लक्ष्य
रोहतक – 70 सेंटर – 66 हजार लक्ष्य
सिरसा – 156 सेंटर – 30 हजार लक्ष्य
सोनीपत – 70 सेंटर – 75 हजार लक्ष्य