अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटे, पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ बदलाव?

Crude oil prices decreased in the international market, change in the price of petrol and diesel?
Crude oil prices decreased in the international market, change in the price of petrol and diesel?
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इस कारण ब्रेंट क्रूड का भाव 2.16 डॉलर या 2.41 प्रतिशत गिरकर 87.62 डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि डबल्यूटीआई क्रूड का भाव 1.56 डॉलर या 1.91 प्रतिशत गिरकर 80.08 डॉलर हो गया है। वहीं, हाल के दिनों में कच्चे तेल के दामों का असर भारत में नहीं देखने को मिला है और पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बदलाव होता रहता है।

शनिवार की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप एक एसएमएस के जरिए बड़ी आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको RSP <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। वहीं, आप ‘इंडियनआयल वन’ ऐप डाउनलोड कर अपने शहर में नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।