
- सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की Heart Attack से एक साथ मौत, क्यों हुआ ऐसा? जानें जवाब - June 9, 2023
- फ्लैट में घुसते ही पुलिसकर्मियों को हुई उल्टी, इतना भयानक था नजारा… मीरा रोड मर्डर केस में सामने आई बड़ी बात - June 9, 2023
- OTT पर फ्री में क्यों दिखा रहे शाहिद कपूर की Bloody Daddy? विवेक अग्निहोत्री बोले- बॉलीवुड बर्बाद हो जाएगा - June 9, 2023
गर्मियां चरम पर आने की तैयारी कर रही है और लोग अपने घरों में AC को दोबारा ऑन करने की तैयारी में लगे हैं। कहा जा रहा है कि जिस तरह से पिछले साल कड़ाके की सर्दी पड़ी थी ठीक उसी तरह इस साल गर्मी पड़ने की भी उम्मीद है। अगर आपके पास एसी पहले से है तो आप उसे ऑन करेंगे। लेकिन अगर आपके पास एसी नहीं है और आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर मिल रहे एक ऑफर के बारे में हम आपको बता रहे हैं। Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। चलिए जानते है इस एसी पर डिस्काउंट ऑफर के बारे में।
Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC: इसकी कीमत 58,400 रुपये है। इसे 33 फीसद डिस्काउंट के साथ 38,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1,863 रुपये देने होंगे। अगर आपके पास पुराना एसी पड़ा है और आप इसे बेचना चाहते हैं तो इसे एक्सचेंज करने पर आपको 5,170 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा।
क्या है इस एसी की खासियत: इसमें कॉपर का इस्तेमाल किया गया है। यह PM 2.5 Filter, ट्रिपल डिस्प्ले, ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें इन्वर्टर स्विंग कंप्रेसर दिया गया है। इसकी कैपेसिटी 1.5 टन की है। यह छोटे कमरे यानी 111 से 150 स्क्वायरफीट के लिए एकदम परफेक्ट है। यह 3 स्टार एफिशियंसी के साथ आता है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट, 5 साल की पीसीबी और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी जा रही है। इसमें कॉपर कंडेंसर कॉयल दी गई है। इसमें स्टैबलाइजर फ्री ऑपरेशन दिया गया है। साथ ही पावर चिल और एंटी कॉरजन ट्रीटमेंट दिया गाय है। यह 52 डिग्री तक गर्मी में भी ठंडी हवा दे सकता है।