divis lab news : शेयरधारकों को मिलेगा 30 रुपये शेयर का लाभांश, खुशी से झूमे लोग

divis lab news : Shareholders will get dividend of 30 rupees share, people will be happy
divis lab news : Shareholders will get dividend of 30 rupees share, people will be happy
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. देश की दिग्गज फार्मास्युटिकल्स कंपनी Divi’s Lab ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 894.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. यह वित्त वर्ष 2020-21 में हुए कंपनी को हुए 502 करोड़ रुपये के लाभ से 78.2 फीसदी अधिक है.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 40.8 फीसदी बढ़कर 2,518.4 करोड़ रुपये हो गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,788.2 करोड़ रुपये की आय मिली थी. वार्षिक आधार पर मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़कर 1104.4 करोड़ रुपये हो गया है जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 716.3 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन साल-दर-साल आधार पर 40.1 फीसदी से बढ़कर 43.8 फीसदी हो गया है.

वित्त वर्ष 22 में कंपनी की आय
बीते वित्त वर्ष में कंपनी कुल आय 9074 करोड़ रुपये रही. जो वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को प्राप्त आय 7,032 करोड़ रुपये से 29 फीसदी अधिक है. पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का प्रोफिट आफ्टर टैक्स 2960 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1984 करोड़ रुपये था. इसमें भी 49 फीसदी की वृद्धि हुई है.

कंपनी ने किया डिविडेंट का ऐलान
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. इस पर कंपनी की एजीएम में अनुमति ली जाएगी. एजीएम खत्म होने के दिन के अंदर डिविडेंड शेयरधारकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

शेयरों की स्थिति
कंपनी के शेयर सोमवार को एनएसई पर 9.45 फीसदी टूटकर 3898 के करीब बंद हुए हैं. इस शेयर का 52 हफ्तों का हाई 5425.10 रुपये है जबकि 52 हफ्तो का न्यूनतम स्तर 3788.95 है. नतीजे सामने आने के बाद उम्मीद है कि इसके शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी.

कंपनी का कारोबार
Divi’s Laboratories Ltd एक भारतीय कंपनी है जो एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रीडियेंट (API) और इंटरमीडिएट्स का निर्माण करती है. कंपनी ग्लोबल इनोवेटर्स कंपनियों के लिए जैनेरिक कंपाउंड्स न्यूट्रास्युटिकल इंग्रीडियेंट्स और एपीआई का कस्टम सिंथेसिस करती है. यह भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है और इसके पोर्टफोलियो में चिकित्सा संबंधी 120 उत्पाद शामिल हैं. कंपनी के पास भारत में 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं.