Smartphone Charging Common Mistakes: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है. अगर फोन चार्ज न हो तो जिंदगी रुक सी जाती है. फोन ब्लास्ट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ज्यादातर मामलों में बैटरी ही वजह रहती है. कई ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हैं जो बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं. आइए जानते हैं वो 5 गलतियां जो फोन को चार्ज करते समय नहीं करनी चाहिए…
फोन का इस्तेमाल करते समय चार्ज करना
फोन का इस्तेमाल करते समय बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे बैटरी की कैपेसिटी कम हो सकती है. फोन गरम हो सकता है, जिससे चार्जिंग में अधिक समय लग सकता है और बैटरी को नुकसान हो सकता है.
रात भर फोन को चार्ज पर लगाना
रात भर चार्ज करने से बैटरी ओवरचार्ज हो सकती है, जिससे बैटरी की कैपेसिटी कम हो सकती है. फोन गरम हो सकता है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
नॉन-ऑर्थोराइज्ड चार्जर का उपयोग करना
नॉन-ऑर्थोराइज्ड चार्जर में सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स नहीं होते हैं, जिससे फोन को नुकसान हो सकता है. बैटरी गरम हो सकती है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
भारी फोन केस का उपयोग करना
ज्यादातर लोग फोन को सुरक्षित रखने के लिए मोटे-मोटे केस लगा लेते हैं. इससे के अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती है.
बैटरी को पूरी तरह से खत्म होने का इंतजार करना
बैटरी को पूरी तरह से खत्म होने देना बैटरी की हेल्थ के लिए हानिकारक होता है. बैटरी को 20% – 80% चार्ज रखना बेहतर होता है.