अकेले में नहीं देखें ऐसे वीडियो, पड़ जाएंगे लेने के देने, आज ही छोड़ दें ये आदत

Do not watch such videos alone, you will have to give to take, leave this habit today
Do not watch such videos alone, you will have to give to take, leave this habit today
इस खबर को शेयर करें

Cyber Crime: इंटरनेट (Internet) पर कुछ कंटेट ऐसा भी है जिसे भारत सरकार ने बैन (Ban Content In India) कर रखा है. बैन कंटेट में अडल्ट कंटेट भी शामिल है. लेकिन फिर भी कुछ लोग चोरी-छिपे भारत में बैन कंटेट को देखते हैं, जिससे वो मुश्किल में पड़ सकते हैं. उन्हें ये पता नहीं होता है कि इसका गलत असर भी पड़ सकता है. हालांकि कुछ लोग खुद को चालाक समझते हैं और Incognito Mode ऑन करके बैन कंटेट को देखते हैं लेकिन, ऐसा करके भी वो नहीं बच सकते हैं. उन्हें लगता है कि किसी को पता नहीं चलेगा कि वो अपने मोबाइल पर क्या देख रहे हैं लेकिन वो गलतफहमी में हैं, जब आप अश्लील कंटेट देख रहे होते हैं तो हजारों एआई बॉट (AI BOT) की नजर आप पर होती है. आइए जानते हैं मोबाइल पर इस तरह का कंटेट देखने से क्या नुकसान हो सकते हैं.

प्रेग्नेंट है Katrina Kaif, इस तारीख को Vicky Kaushal करेंगे घोषणा

Mouni Roy की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, देख अटकी सांसें

खुफिया एजेंसियों की नजर में रहते हैं आप
जान लीजिए कि अगर आप अपने मोबाइल पर चोरी-चुपके अश्लील कंटेट देखते हैं तो आप पर खुफिया एजेंसियों की नजर रहती है. दरअसल जब आप अश्लील कंटेट अपने मोबाइल पर देखते हैं तो इसकी जानकारी मोबाइल सर्विस ऑपरेटर को दे दी जाती है. इसके साथ ही आपके फोन में मौजूद ऐप्स भी नजर होती है. वहीं आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री की जानकारी भी खुफिया एजेंसियों के पास होती है.

Neetu Chandra का खुलासा : ये बिजनेसमैन 25 लाख में बनाना चाहता था…

आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री का ऐसे होता इस्तेमाल
अगर आप अपने मोबाइल पर अश्लील कंटेट सर्च करते हैं तो वो आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री में दिखाई देता है. आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री से आपको ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी चेक किया जाता है. ये सब देखने के बाद तय किया जाता है कि आपको मोबाइल पर कौन-सा विज्ञापन दिखाया जाना है.

Hardik Pandya के बिना ऐसे कट रहे पत्नी और बेटे के दिन, देखें फोटोज

बैंकिंग डिटेल्स हो सकती हैं लीक
गौरतलब है कि अगर आप अश्लील कंटेट को देखने के लिए पैसे देते हैं तो आप सबसे ज्यादा खतरे में हैं. आपकी बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती हैं और इसकी मदद से आपके अकाउंट से पैसों को निकाला जा सकता है, इसलिए सावधान रहें.

Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के छक्के छुड़ाने का मिला ये बड़ा गिफ्ट…

मैलवेयर कर सकता है परेशान
बता दें कि अगर आप किसी अश्लील वेबसाइट पर जाकर कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो आपके डिवाइस में मैलवेयर की एंट्री हो सकती है. यह मैलवेयर आपकी जासूसी कर सकता है. आपके निजी फोटो और वीडियो लीक हो सकते हैं. इसको लेकर आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है.

डीप ड्रेस पहन Vaani Kapoor फंस गईं भीड़ में, Ranbir Kapoor ने…

Priyanka Chopra Nick Jonas की रोमांस करते प्राइवेट तस्वीरें वायरल