केजरीवाल के मंत्री से ED की पूछताछ, बाहर आकर बोली ऐसी बात लोग हैरान

ED interrogates Kejriwal's minister, people are surprised when he comes out and says such a thing
ED interrogates Kejriwal's minister, people are surprised when he comes out and says such a thing
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत से शनिवार को ईडी ने लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। गहलोत को ई़डी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था। वह करीब पौने 12 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे। पूछताछ के बाद बाहर आने पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। बता दें, ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ की।

उन्होंने कहा, “मुझसे जो भी सवाल पूछे गए, मैंने उन सभी का जवाब दिया। मुझे सिविल लाइंस में सरकारी बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन मैं हमेशा वसंत कुंज में अपने निजी आवास में रहा हूं, क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे वहां से जाना नहीं चाहते थे। विजय नायर मेरे आवंटित बंगले में रह रहा था। कोई जिरह नहीं की गई।”

दूसरे समन पर पूछताछ के लिए हुए हाजिर
उन्होंने कहा, “मैं दूसरे समन पर ईडी के समक्ष पेश हुआ था। पहला समन एक महीने पहले विधानसभा कार्यवाही के दौरान जारी किया गया था। मैंने कुछ समय मांगा था। मैं कभी भी गोवा चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं रहा हूं और जो कुछ हुआ उससे मैं अनजान हूं।”