छत्‍तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी: कांग्रेसी नेताओं के रायपुर सहित 13 ठिकानों पर दी दबिश

ED raids in Chhattisgarh: Congress leaders raided 13 locations including Raipur
ED raids in Chhattisgarh: Congress leaders raided 13 locations including Raipur
इस खबर को शेयर करें

रायपुर। ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर सहित अन्‍य कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने रायपुर में कई कांग्रेसी नेताओं के घर पर दबिश दी है। एक नाम जो सामने आया है उनमें सनी अग्रवाल भी हैं जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। खबरों के अनुसार ईडी की छापेमारी रायपुर सहित अलग-अलग 13 जगहों पर चल रही है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जनवरी महीने में भी आइएएस, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद के ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

ईडी छापेमारी को लेकर प्रदेश में सियासत
इधर, छत्‍तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर प्रदेश में सियासत भी जारी है। ईडी रेड पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल लगातार केंद्र पर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते रहे हैं। पहले दिए बयानों में सीएम बघेल ने केंद्र पर ईडी का गलत इस्‍तेमाल कर राजनेताओं और अफसरों को डराने का आरोप लगाया था।

इससे पहले 2022 में ईडी ने की थी छापेमारी

-11 अक्टूबर को ईडी ने प्रदेश के कई अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा

-13 अक्टूबर को आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया।

-29 अक्टूबर को सूर्यकांत तिवारी ने समर्पण किया, जिन्हेें दस दिन की पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

-02 दिसंबर को मुख्यमंत्री सचिवालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया।