गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, 50 राउंड फायरिंग में 2 की मौत, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

Patna was shaken by the crackle of bullets, 2 died in 50 rounds of firing, the whole area turned into a police cantonment
Patna was shaken by the crackle of bullets, 2 died in 50 rounds of firing, the whole area turned into a police cantonment
इस खबर को शेयर करें

पटना: फतुहा के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में गाड़ी लगाने के मामूली विवाद में जमकर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. मृतकों में रौशन कुमार (20 वर्ष) और गौतम कुमार (22 वर्ष) शािमल हैं. इधर, गोलीबारी और मौत की घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर और मैरिज हॉल में आग लगा दी. आग से घर में रखी दो गाड़ियां खाक हो गयीं.

पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया
पुलिस ने घर में फंसी महिलाओं और बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल कर जान बचायी. उग्र लोगों ने जमकर पत्थरबाजी भी की. घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस घटना में दो युवकों की मौत की सूचना के बाद भीड़ इतनी गुस्से में थी कि उसने पुलिस के सामने ही मुखिया अंजू देवी, जेठ उमेश राय और उनके छोटे भाई सतेंद्र यादव के घर, मैरेज हॉल, गैस गोदाम सहित पांच गाड़ियों में आग लगा दी.

घर के अंदर फंसे हुए लोगों को निकाला गया
घटना के वक्त बच्चा यादव की पत्नी अंजू देवी सहित पांच छह महिलाएं और बच्चे घर में फंस गये. उस वक्त तक भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका था. पुलिस किसी तरह घर के अंदर पहुंची और फंसे हुए लोगों को निकाला. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव कायम है. पुलिस के बड़े अफसर वहां पहुंच कर कैंप कर रहे हैं.

मुखिया पति समेत आठ गिरफ्तार
इधर, पुलिस ने मुखिया पति बच्चा राय उर्फ सतीश राय, 43 वर्षीय सतीश कुमार, 42 वर्षीय बलदेव सिंह, 25 वर्षीय विजय कुमार, 29 वर्षीय राहुल कुमार, 42 वर्षीय सुनील कुमार, 28 वर्षीय आर्यण कुमार और 21 वर्षीय अमन राज को गिरफ्तार किया गया.

पंचायत चुनाव का कनेक्शन
एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना के पीछे यह बात भी प्रकाश में आ रही है कि पिछले पंचायत चुनाव में दोनों पक्षों में उम्मीदवारी को लेकर आपसी सहमति बनी थी. फिर बाद में सहमति के अनुकूल कार्य नहीं करने के कारण मनमुटाव शुरू हो गया.