चुनाव मैदान में ’राम’ की एंट्री, मेरठ से अरुण गोविल तो मंडी से कंगना रानौत को टिकट, वरुण का कटा टिकट

Entry of 'Ram' in election field, ticket to Arun Govil from Meerut and ticket to Kangana Ranaut from Mandi, Varun's ticket canceled
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है जिनमें अरुण गोविल, नवीन जिंदल और कंगना रनौत शामिल हैं।

नवीन जिंदल को मिला टिकट
कांग्रेस की सदस्यता छोड़ भाजपा में शामिल हुए नवीन जिंदल को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा में शामिल होने के महज घंटेभर बाद ही कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल के नाम का एलान हो गया, जबकि लिस्ट में कंगना रनौत के नाम ने भी सभी को चौंका दिया। कंगना रनौत को भाजपा ने मंडी से प्रत्याशी बनाया है।

किस राज्य से कितने उम्मीदवार
आंध्र प्रदेश के छह, बिहार के 17, गोवा-मिजोरम-सिक्किम के एक-एक, गुजरात के छह, हरियाणा के चार, हिमाचल-तेलंगाना के दो-दो, झारखंड के तीन, कर्नाटक-केरल के चार-चार, महाराष्ट्र के तीन, ओडिशा के 18, राजस्थान के सात, उत्तर प्रदेश के 13, पश्चिम बंगाल के 19 उम्मीदवारों का एलान किया।

इन दिग्गज नेताओं को मिला टिकट

क्रमांकलोकसभा सीटउम्मीदवार
1मेरठअरुण गोविल
2उजियारपुरनित्यानंद राय
3बेगुसरायगिरिराज सिंह
4पटना साहिबरविशंकर प्रसाद
5मंडीकंगना रनौत
6कुरूक्षेत्रनवीन जिंदल
7दुमकासीता सोरेन
8बेलगामजगदीश शेट्टार
9चिक्काबल्लापुरके सुधाकरन
10संबलपुरधर्मेंद्र प्रधान
11बालासोरप्रताप सारंगी
12पुरीसंबित पात्रा
13भुवनेश्वरअपराजिता सारंगी