राजस्थान में पहली बार भर्ती परीक्षा में मिलेंगे ग्रेस मार्क्स, कम अंक आने पर भी मिलेगी सरकारी नौकरी

For the first time in Rajasthan, grace marks will be available in the recruitment exam, even if you get less marks, you will get a government job
For the first time in Rajasthan, grace marks will be available in the recruitment exam, even if you get less marks, you will get a government job
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। राजस्थान में पहली बार किसी भर्ती परीक्षा में ग्रेस मार्क्स मिलने जा रहे हैं। यानी अब कम आने पर भी सरकारी नौकरी पाना संभव हो सकेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में 3 अंक बतौर ग्रेस मार्क्स देने का फैसला किया है। पद खाली नहीं रहे इसलिए 40 फीसदी अंक नहीं आने पर 3 ग्रेस अंक मिलेंगे। विभाग यह अंक अपनी मर्जी से देगा। सूचना सहायक भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। 40 फीसदी अंक मिनिमम मार्क्स तय किए गए हैं। लेकिन किसी अभ्यर्थी को इतने अंक न मिले तो बोर्ड अपने स्तर पर तीन अंक बतौर ग्रेस मार्क्स दे सकता है।

बोर्ड ने सूचना सहायक भर्ती के नोटिफिकेशन में कहा है, ‘ऐसे अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा में कुल मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करें, लिखित परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स प्राप्त किया हुआ समझा जाएगा लेकिन एससी व एसटी जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 36 फीसदी होंगे। बोर्ड नियुक्ति प्राधिकारी अपने विवेक से कुल मिलाकर तीन तक अनुग्रह अंक प्रदान कर सकेगा।’

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से बोर्ड से 40 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स के नियम में नरमी की अपील की जा रही है। हाल में वरिष्ठ एवं बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पदों के लिए सिर्फ 7069 का चयन किया गया था। 2793 पद तो खाली रह गए थे। भर्ती में चयन के लिए दोनों प्रश्न पत्रों में अलग अलग 40-40 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी था, लेकिन अभ्यर्थी इतने अंक नहीं ला पाए। इसलिए सैंकड़ों पद खाली रह गए। पदों के जितने योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाए थे।

सूचना सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। इस भर्ती परीक्षा के दो चरण होंगे। पहले चरण में 100 अंकों का पेपर होगा। दूसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट होगा।