- बदले गये मुजफ्फरनगर के डीएम-जानें किनको मिली जिम्मेदारी - September 14, 2024
- आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी प्रेमिका…पति ने पूरे गांव के सामने उतारे कपड़े और दी ऐसी सजा… - September 13, 2024
- कुंवारे लड़कों का यूरिन इकट्ठा कर रहा चीन, स्कूलों में रखी गईं बाल्टियां, वजह जानकर हिल जाएंगे आप.. - September 13, 2024
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 118.56 करोड़ डॉलर (करीब 8,836) करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के पहले महीने में अप्रैल में एफपीआई ने घरेलू पूंजी बाजार में 1,65,633.63 करोड़ रुपये लगाए, जबकि 1,74,469.53 करोड़ रुपये निकाले। प्रकार उन्होंने शुद्ध रूप से 8,836 करोड़ रुपये की निकासी की।
सबसे अधिक पैसा शेयर बाजार से निकाला
इसमें सबसे अधिक पैसा एफपीआई ने शेयर बाजार से निकाला है। उन्होंने शुद्ध रूप से 129.39 करोड़ डॉलर (9,659.14 करोड़ रुपये) के शेयरों की बिकवाली की। डेट में भी उन्होंने बिकवाली की, जबकि डेट-वीआरआर और हाइब्रिड में वे शुद्ध लिवाल रहे। इससे पहले मार्च में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार में 234.62 करोड़ डॉलर (17,022.64 करोड़ रुपये) की लिवाली की थी।