
- सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की Heart Attack से एक साथ मौत, क्यों हुआ ऐसा? जानें जवाब - June 9, 2023
- फ्लैट में घुसते ही पुलिसकर्मियों को हुई उल्टी, इतना भयानक था नजारा… मीरा रोड मर्डर केस में सामने आई बड़ी बात - June 9, 2023
- OTT पर फ्री में क्यों दिखा रहे शाहिद कपूर की Bloody Daddy? विवेक अग्निहोत्री बोले- बॉलीवुड बर्बाद हो जाएगा - June 9, 2023
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 118.56 करोड़ डॉलर (करीब 8,836) करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के पहले महीने में अप्रैल में एफपीआई ने घरेलू पूंजी बाजार में 1,65,633.63 करोड़ रुपये लगाए, जबकि 1,74,469.53 करोड़ रुपये निकाले। प्रकार उन्होंने शुद्ध रूप से 8,836 करोड़ रुपये की निकासी की।
सबसे अधिक पैसा शेयर बाजार से निकाला
इसमें सबसे अधिक पैसा एफपीआई ने शेयर बाजार से निकाला है। उन्होंने शुद्ध रूप से 129.39 करोड़ डॉलर (9,659.14 करोड़ रुपये) के शेयरों की बिकवाली की। डेट में भी उन्होंने बिकवाली की, जबकि डेट-वीआरआर और हाइब्रिड में वे शुद्ध लिवाल रहे। इससे पहले मार्च में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार में 234.62 करोड़ डॉलर (17,022.64 करोड़ रुपये) की लिवाली की थी।