बिना इंटरनेट चलेगा Google Maps, रिचार्ज एक्सपायर होने के बाद भी करेगा काम

Google Maps will work without internet, will work even after recharge expires
Google Maps will work without internet, will work even after recharge expires
इस खबर को शेयर करें

Google Maps Feature: गूगल मैप्स नेविगेशन के लिए बनाया गया एक बेहतरीन टूल है जिसकी बदौलत आप दुनिया भर में कहीं पर भी पहुंच सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है और फिर आपको बस अपनी पसंदीदा लोकेशन को चुनना होता है. आपको अपनी पसंदीदा लोकेशन सुनने के बाद सबसे आसान और सबसे तेज रास्ता इस टूल के जरिए दिखाया जाता है. यह रास्ता आपको आपकी मंजिल तक सबसे तेजी से पहुंचाने का काम करता है. हालांकि कई बार जब इंटरनेट डाउन रहता है उस दौरान आपको नेविगेशन करने में काफी दिक्कत आती है. आपको लोकेशन दर्ज करने के बावजूद भी सही रास्ता नहीं मिल पाता है. ऐसा ना हो इसलिए आज हम आपको ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप गूगल मैप्स पर बिना इंटरनेट के भी नेविगेशन कर सकते हैं.

कौन सा है फीचर

गूगल मैप्स के जिस फीचर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी बदौलत आप इंटरनेट बंद करके भी अपनी लोकेशन पर पहुंच सकते हैं. जब आप नेटवर्क कवरेज से बाहर हो या फिर आपका इंटरनेट प्लान खत्म हो गया हो तब भी आप इस फीचर की बदौलत एकदम सही लोकेशन पर पहुंच जाएंगे और उसमें सबसे कम समय लगेगा.

कैसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए बस यूजर्स को अपने गूगल मैप्स के सर्च बार में जाकर ओके मैप्स टाइप करना रहता है इसके बाद आपके सामने मैप डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाता है. इसमें ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप ऑफलाइन रहने के बाद भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह इतनी जोरदार तरीके से काम करता है कि आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि यह बिना इंटरनेट के चल रहा है. ये फीचर आपके बड़े काम आएगा और आपको मिनटों में आपकी लोकेशन पर पहुंचा देगा.