उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में इस उम्मीदवार का सबसे ज्यादा खर्चा, खर्चों का ब्योरा जान उड़ेंगे होश

Highest expenditure of this candidate in Uttarakhand Lok Sabha elections 2024, details of expenses will blow your mind
Highest expenditure of this candidate in Uttarakhand Lok Sabha elections 2024, details of expenses will blow your mind
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड लोससभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हैं। चुनावी रैली से लेकर प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्याशी जमकर पैसा भी बहा रहे हैं। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय सहित अन्य राजनीतिक दलों से 55 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग जारी है। इसी के बीच, लोकसभा चुनाव लड़ रहे इस प्रत्याशी का चुनावी खर्चा सभी प्रत्याशियों से कहीं अधिक है। टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों में से अब तक भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सबसे ज्यादा खर्च किया है। वह अब तक 52 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी हैं।

हालांकि उन्होंने 4.74 लाख का ही खर्चा दिखाया है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला रहे हैं, जिन्होंने तेरह लाख रुपये से अधिक रुपये प्रचार पर खर्च किए हैं। निर्वाचन आयोग ने विभिन्न टीमों की ओर से जुटाए रिकॉर्ड के आधार पर चुनाव खर्च निकाला। आयोग के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 52 लाख 67 हजार 579 रुपये खर्च किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने 13 लाख 47 हजार 590 रुपये खर्च किए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार ने 6 लाख 93 हजार 969 रुपये खर्च किए हैं।

पीपल पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के रामपाल सिंह ने 2 लाख 35 हजार 219, बीएसपी के नेम चंद ने तीन लाख 31 हजार 88 रुपये, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के नवनीत गुसाईं ने 63900 रुपये, निर्दलीय प्रेम दत्त सेमवाल ने 66300, निर्दलीय विपिन कुमार अग्रवाल ने 25,500 रुपये का बजट खर्च किया है। चुनाव खर्च को लेकर बैठक में निर्दलीय सरदार खान, सुदेश तोमर, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल के ब्रज भूषण करनवाल गैरहाजिर रहे। इनकी ओर से चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं दिया गया है।