हिमाचल: आत्मदाह की धमकी के बीच इस पुलिस सब इंस्पेक्टर ने लगा लिया फंदा, मचा हड़कंप

इस खबर को शेयर करें

शिमला। राजधानी शिमला में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। आत्महत्या करने वाला सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन भराड़ी में तैनात था। सब इंस्पेक्टर द्वारा की गई आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सब इंस्पेक्टर की आत्महत्या की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस (Shimla Police) अधिक्षक मोनिका भुटुंगरू मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। बहराल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस सब इंस्पेक्टर के आत्महत्या मामले को इसलिए भी गंभीरता से ले रही है, क्योंकि एक रोज पहले ही साल 2015 के बाद भर्ती हुए पुलिस जवानों ने 26 जनवरी की परेड में आत्मदाह की धमकी दी थी। संशोधित पे बैंड को लेकर पुलिस जवान सरकार से मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले सब इंस्पेक्टर का पुलिस लाइन भराड़ी से सिरमौर (Sirmaur) के लिए तबादला हुआ था, ऐसे में वह मानसिक तौर पर परेशान था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी परेशानी में उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया हो। वहीं, इस मामले में शिमला पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगरू का कहना है की वह मौके पर मौजूद हैं और जांच चल रही है। सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।