हिमाचल कोरोना अपडेट: 224 नए मामले, जानिए कितनी मौत

इस खबर को शेयर करें

शिमला,  हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 224 नए मामले आए और 236 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। इस दाैरान कोरोना से कोई मौत होने की सूचना नहीं है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में बिलासपुर जिले से 21, चम्बा दो, हमीरपुर 54, कांगड़ा, 68, किन्नौर 15, कुल्लू तीन, लाहौल-स्पीति एक, मंडी 38, शिमला 20, और ऊना से कोरोना के दो नये मामले आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 218000 हो गया है। इनमें से 1766 सक्रिय हैं। राज्य में अब तक 212572 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि 3646 लोगों ने दम तोड़ दिया।