हिमाचल कोरोना अपडेट: 3148 नए मरीज, 7 की मौत,

इस खबर को शेयर करें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के रिकाॅर्ड मामले सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 3148 नए मरीज सामने आए, जबकि मंगलवार को 3084 नए मामले आए थे. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 7 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में पॉजिटिविटी रेट 16 प्रतिशत को पार कर चुका है.

बुधवार को हमीरपुर जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा तो वहीं शिमला जिले में 58 वर्षीय अधेड़, सोलन में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना की वजह से हुई. इसके अलावा ऊना जिले में 75 वर्षीय और कांगड़ा जिले में 105 वर्षीय महिला की मौत हुई. चंबा जिले में 74 और 65 साल के बुजुर्गों की मौत हो गई है.

तीन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 2 हजार से ज्यादा

हिमाचल के कांगड़ा, शिमला और सोलन जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है. सोलन जिले में बुधवार को कोरोना के 650 नए मामले सामने आए और यहां एक्टिव केसों की संख्या 2340 पहुंच गई है. जबकि कांगड़ा जिले में 497 नए केस सामने आए और यहां एक्टिव केसों की संख्या 2444 पहुंच गई है. शिमला जिले में 421 नए मरीज सामने आए और यहां एक्टिव केसों की संख्या 2348 पहुंच गई है.

प्रदेश में 50 हजार पार कर सकते हैं एक्टिव केस

अन्य जिलों में एक्टिव केसों की बात करें तो बिलासपुर में 842, चंबा में 450, हमीरपुर में 948, किन्नौर में 255, कुल्लू में 573, लाहौल-स्पीति में 35, मंडी में 1653, सिरमौर में 1586 और ऊना जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1444 पहुंच गई है.

इस बाबत स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि संक्रमण दर इसी तरह बढ़ती रही तो दो हफ्तों के भीतर प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 50 हजार पहुंच सकती है. बताते चलें कि कोरोना केस में बढ़ौतरी को देखते हुए राज्य सरकार कोरोना बंदिशों को बढ़ाने पर विचार कर रही है.