
- कमरे में अंगीठी… धुआं न निकले बाहर पॉलीथिन से किया सील, जब कमरा खुला तो हैरान करने वाला था नजारा - May 22, 2022
- कहानी उस युवक की, जो प्यार में धर्म बदलने को हो गया तैयार, बीवी को IAS बनाने का देखा सपना, मिली बेरहम मौत - May 22, 2022
- Gama Pehalwan: 6 देसी चिकन और 100 रोटी की थी डाइट, ऐसा भारतीय पहलवान; जिसने नहीं हारी एक भी कुश्ती - May 22, 2022
बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं में मर्डर हुआ है. आधी रात को चाचा ने भतीते को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना घुमारवीं के तहत सन्डयार पंचायत के स्योथा गांव की यह घटना है. आपसी रंजिश के चलते गुरुवार देर रात चाचा ने भतीजे को काट दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, स्योथा गांव के अरविंद उर्फ धिक्का पर चाचा जगदीश ने दराट से हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घुमारवीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. मर्डर की घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को संडियार पंचायत की प्रधान ने मामले की सूचना दी थी. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां बेसुध अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा था. व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सारे मामले की पूछताछ की और मृतक अरविंद उर्फ गीका के हत्यारे उसके चाचा जगदीश चंद को गिरफ्तार कर लिया है.