What Not to Eat in Heart Attack: कुछ सालों पहले तक हार्ट अटैक को एक खास उम्र के बाद अमीरों में होने वाली बीमारी माना जाता था. लेकिन आज यह बीमारी हरेक वर्ग और उम्र के लोगों को हो रही है. खानपान में गड़बड़ी और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी को इसका बड़ा कारण माना जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर हम अपनी लाइफस्टाइल को सुधार लें तो इस बीमारी को सदा के खुद से दूर कर सकते हैं. आज हम उन 5 चीजों के बारे में आपको बताएंगे, जिनसे आपको तुरंत दूरी बनानी होगी वरना आपको भी दिल का दौरा पड़ते देर नहीं लगेगी.
हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या न खाएं
चीनी युक्त सोडा
डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक (Heart Attack) से बचने के लिए चीनी युक्त सोडा से दूरी बना लेना जरूरी होता है. इसके सेवन से ब्लड में शुगर का लेवल हाई हो जाता है, जिसका असर खून सप्लाई करने वाली धमनियों पर होता है. कोशिश करें कि पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं और सोडा का सेवन न करें.
नमकीन चीजें खाना
नमक खाना सेहत के लिए जरूरी होता है लेकिन ज्यादा नमकीन चीजें खाना शरीर को नुकसान भी पहुंचाता है. ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जिसके चलते हार्ट पर दबाव बढ़ जाता है. ऐसे में हार्ट अटैक (Heart Attack) आने की आशंका बढ़ती चली जाती है. लिहाजा कोशिश करें कि नमक सीमित मात्रा में ही खाएं.
तला हुआ खाना
तला-भुना भोजन खाना सीधे हार्ट अटैक (Heart Attack) को आमंत्रण देने जैसा होता है. इसमें मौजूद ट्रांस फैट्स और सैचुरेटेड फैट्स की वजह से कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है, जिसके चलते कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप बाहर की तली-भुनी चीजें कम खाएं और घर में बनी शुद्ध चीजों का ही सेवन करें.