बिहार में अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़, पटना एसटीएफ और कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने किया खुलासा

Illegal gun factory busted in Bihar, Patna STF and Kolkata Police's Special Task Force revealed
Illegal gun factory busted in Bihar, Patna STF and Kolkata Police's Special Task Force revealed
इस खबर को शेयर करें

पटना; कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पटना एसटीएफ के साथ मिलकर बिहार के बांका जिले में एक अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने मंगलवार रात इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर के समय पुख्ता सूचना मिलने के बाद पटना एसटीएफ के साथ मिलकर बांका जिले के शंभूगंज थाना अंतर्गत वरसाबाद गांव में दिनेश साह उर्फ सेठ जी (57) के घर छापेमारी की गई। यहां एक कमरे के अंदर बंदूक बनाने का कारखाना चल रहा था। इस मौके से 11 अर्ध निर्मित इंप्रोवाइज्ड पिस्टल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक अर्ध निर्मित 7.65 एमएम पिस्टल, नौ 7.65 एमएम कारतूस, 20 पिस्टल बैरल, चार पिस्टल बट और तीन पिस्टल स्प्रिंग्स बरामद किए गए हैं।

इसके अलावा एक कटिंग मशीन, एक मिलिंग मशीन, एक लेथ मशीन, एक ग्राइंडिंग मशीन और बंदूक बनाने में इस्तेमाल होने वाले बाकी टूल्स बरामद किए गए हैं। पुलिस छापेमारी की सूचना पहले से मिलने की वजह से मकान मालिक दिनेश शाह तो फरार हो गया लेकिन उसकी 48 साल की पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बंदूक बनाने वाले मुंगेर के चार प्रशिक्षित कारीगरों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान 35 साल के मोहम्मद नबी उल्लाह उर्फ नब्बू, 21 साल के मोहम्मद अफरोज, 35 साल के मोहम्मद अनवर और 25 साल के मोहम्मद फैजल के तौर पर हुई है, इन्हें बुधवार को बांका कोर्ट में पेश किया जाएगा। स्थानीय शंभूगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।