IPL 2021 : मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को चुन किया गलत फैसला, पूर्व दिग्गज ने बताई वजह

इस खबर को शेयर करें

मुंबई : पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल-2021 (IPL-2021) के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) के मार्को यानसन (Marco Jansen) को अंतिम-11 में जगह दी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन कर प्रभावित भी किया था. मैच में हालांकि मुंबई को दो विकेट से मात खानी पड़ी थी. लेकिन यानसन के आंकड़े अच्छे रहे थे. उन्होंने चार ओवरों में 28 रन दिए थे और दो विकेट अपने नाम किए थे. इन दो विकेटों में ग्लैन मैक्सेवेल जैसे बल्लेबाज का भी विकेट भी शामिल था. यानसन की गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया इसमें न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) भी शामिल हैं, लेकिन स्टायरिस ने साथ ही कहा कि मुंबई का यानसन को चुनना गलती थी.

स्टायरिस ने यानसन की तारीफ करते हुए कहा कि वह आईपीएल में आने वाले दिनों में कमाल करेंगे. स्टायरिस यानसन की तेजी से भी काफी प्रभावित दिखे. स्टायरिस ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, “मुझे लगता है कि यह शानदार प्रदर्शन था. वह अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे. इसका कारण सिर्फ यह नहीं है कि वह लंबे हैं तो बाउंस उन्हें मिलता है. वह 143 की गति से गेंद फेंकते हैं जो बेहतरीन है. उनके पास तेजी है तो उन्हें उछाल मिलेगा.”

इस बार खेलाना गलत फैसला
स्टायरिस ने एक ओर जहां यानसन की तारीफ की है तो वहीं कहा है कि आईपीएल-2021 में यानसन को खेलना मुंबई इंडियंस का गलत फैसला था क्योंकि अब वह चर्चा का विषय बन गए हैं और अगले साल नीलामी में ऐसे में मुंबई को उनके लिए भारी भरकम रकम देनी होगी. स्टायरिस ने कहा, “कई मायनों में मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस का यानसन को इस समय चुनना गलत फैसला था. क्योंकि अब वह सभी की नजरों में आ गए हैं और चर्चा का विषय बन गए हैं, जैसे हम उन पर बात कर रहे हैं, हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है. अगले साल बड़ी नीलामी की संभावना है इसलिए मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस को यानसन को अपने साथ रखने के लिए बड़ी रकम देनी पड़ सकती है.”

उन्होंने कहा, “इसलिए मैं सलाह दूंगा कि लंबा सोचना चाहिए. संभावना है कि इस साल यानसन अच्छा करें, जिससे मुंबई उन्हें किसी खिलाड़ी से बदल दे और यानसन को लंबे समय तक अपने पास ही रखे. क्योंकि मेरे विचार से इस गेंदबाज में क्षमता है कि वो अगले 10 साल तक आईपीएल में फ्रंट लाइन तेज गेंदबाज की तरह खेल सकता है.”