अभी-अभी: गहलोत सरकार की डॉक्टरों को चेतावनी, अब सड़क पर दिखे तो…

Just now: Gehlot government's warning to doctors, now if seen on the road...
Just now: Gehlot government's warning to doctors, now if seen on the road...
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में RTE के तहत निजी स्कूलों में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र प्रदेश के विभिन्न निजी स्कूलों में 29 मार्च से 10 अप्रैल तक आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राइट टू एजुकेशन की नई गाइड लाइन के अनुसार अभिभावक वरीयता तय करते हुए 5 प्राइवेट स्कूलों में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के बाद 12 अप्रैल को छात्रो की लाॅटरी निकाली जाएगी।

जिन्हें एडमिशन नहीं मिला वह एप्लाई कर सकते हैं

सरकारी आदेश के अनुसार जो बच्चे पहले ही आरटीई के तहत एडमिशन ले चुके हैं वह फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे लेकिन जिन्हें एडमिशन नहीं मिला वह एप्लाई कर सकते हैं। हर निजी स्कूल में तीन स्टूडेंट्स के बाद चौथे स्टूडेंट्स का एडमिशन आरटीई के तहत होगा। सभी स्कूलों को अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगा। इसी आधार पर आगे की क्लासेज में एडमिशन दिया जाएगा। प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल संचालकों को प्री प्राइमरी क्लासेज यानी नर्सरी से यूकेजी तक तीन क्लास में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की फीस का सरकार भुगतान नहीं करेगी। निशुल्क प्रवेश के बाद भुगतान की प्रक्रिया पहली क्लास से ही शुरू होगी।

यह रहेगा शेड्यूल

ऑनलाइन लॉटरी 12 अप्रेल को एनआईसी की ओर से जारी की जाएगी। 12 से 20 अप्रेल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। 12 से 28 अप्रेल तक स्कूल आवेदन पत्रों की छानबीन करेगा। इसके बाद बारह से पांच मई तक अभिभावक अपने रिकॉर्ड को सुधार सकेंगे। अगर कोई गलत डॉक्यूमेंट दिया है तो उसे ठीक कर सकते हैं। नहीं दिया है तो उसे सलंग्र सकेंगे। 19 अप्रैल से 20 मई को सीबीओ जांच करेंगे। 23 मई को ऑटो वेरिफाइड किया जाएगा। 24 मई को एनआईसी की ओर से आरटीई सीट्स का चयन किया जाएगा।