तेरे जैसे बहुत सीधे किए, डरते नहीं हम, CM को करती हूं कॉल…हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से भिड़ी युवती

Like you, I acted very straight, we are not afraid, I call the CM...the girl clashed with the conductor of Haryana Roadways.
Like you, I acted very straight, we are not afraid, I call the CM...the girl clashed with the conductor of Haryana Roadways.
इस खबर को शेयर करें

अंबाला: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से युवती बकाए के लिए भिड़ गई। उसने 15 रुपए की टिकट के लिए कंडक्टर को 500 रुपए का नोट दिया था। कंडक्टर ने टिकट के पीछे बकाया लिखा और बाकी सवारियों के टिकट देकर बकाया देने की बात कही। इस पर युवती गुस्से में आ गई और जबरदस्ती कंडक्टर से अपना 500 का नोट छीनने लगी। जिससे कंडक्टर के हाथ में पकड़े नोट भी फट गए। इसके बाद उसने कंडक्टर की ई-टिकटिंग मशीन भी तोड़ दी।

इस दौरान युवती ने कहा कि तेरे जैसे पता नहीं कितने सीधे किए हैं। डरते नहीं हैं हम, चल-चल। मैं करती हूं सीएम को फोन, मैं करती हूं भाई को कॉल, CID को। इसकी कंडक्टर व सवारियों ने वीडियो बना ली। घटना 4 अप्रैल को अंबाला में सामने आई। नारायणगढ़ डिपो की बस शहजादपुर से नारायणगढ़ जा रही थी। इसी में युवती सवार हुई थी। कंडक्टर ने बताया कि अंबाला रोडवेज के महाप्रबंधक के साथ शहजादपुर पुलिस थाने में भी शिकायत दी है।