Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

Lok Sabha Election 2024: Soldier on election duty in Chhattisgarh shoots himself, dies
Lok Sabha Election 2024: Soldier on election duty in Chhattisgarh shoots himself, dies
इस खबर को शेयर करें

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसी बीच गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आई है जहां चुनाव ड्यूटी पर लगे एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जवान ने सर्विस राइफल से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या की है।

घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर की है। जहां जियालाल पंवार की ड्यूटी चुनाव में लगी थी और वह प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था। प्राथमिक स्कूल में रुक कर आराम करने के दौरान उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जियालाल पंवार मध्यप्रदेश के राजपुर का रहने वाला था और 34 वीं बटालियन की ए कंपनी में पदस्थ था और लोकसभा चुनाव ड्यूटी में छत्तीसगढ़ आया हुआ था। अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में मतदान हो रहा है। गरियाबंद महासमुंद की विधानसभा है। जहां चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मतदान के दिन घटना होने से अधिकारियों की परेशानियां बढ़ गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।