छत्‍तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 38 अधिकारी बदले

Massive reshuffle in Chhattisgarh Health Department, 38 officers changed
Massive reshuffle in Chhattisgarh Health Department, 38 officers changed
इस खबर को शेयर करें

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ शासन की ओर से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़े पैमाने पर गुरुवार को फेरबदल किए गए हैं। राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 38 चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक रायपुर की सीएमएचओ डा मीरा बघेल को हटा दिया गया है। डा मीरा बघेल अब संचालनालय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं में प्रभारी उप संचालक की जिम्‍मेदारी संभालेंगी। वहीं राजनांदगांव के सीएमएचओ डा मिथिलेश चौधरी को रायपुर के प्रभारी मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य चिकित्‍सा की जिम्‍मेदारी गई है। राज्य के अन्य जिलों के भी चिकित्सा अधिकारी बदले गए हैं।

इन अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्‍ट
डा. शैलेन्द्र कुमार मण्डल को सीएमएचओ धमतरी, डा. के.सी. उरांव को सीएमएचओ गरियाबंद, डा. अशोक कुमार बंसोड़ को सीएमएचओ राजनांदगांव, डा. जगजीवन लाल उईके सीएमएचओ बालोद, डा. गणेश लाल टंडन सीएमएचओ बेमेतरा, डा. शेषराम मण्डावी सीएमएचओ जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, डा रविशंकर सत्यार्थी सीएमएचओ खैरागढ़ गंडई छुईखदान, डा देवेंद्र पैकरा को सीएमएचओ मुंगेली,डा. एस.एन. केशरी सीएमएचओ कोरबा, डा. मधुलिका ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़, डा. प्रभात चन्द्र प्रभाकर सीएमएचओ जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, डा फिरतराम निराला सीएमएचओ सारंगढ़-बिलाईगढ़, डा सूरज सिंह राठौर सीएमएचओ जिला सक्‍ती, डा रामकेश्वर सिंह, चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ कोंडागांव, डा. अविनाश खरे सीएमएचओ कांकेर, डा. बुधराम पुजारी सीएमएचओ दंतेवाड़ा, डा महेश शांडिया सीएमएचओ सुकमा, डा टीआर सीएमएचओ नारायणपुर, डा रणसिंग सेंगर सीएमएचओ कोरिया, डा सुरेश कुमार तिवारी सीएमएचओ मनेन्‍द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर बनाया गया हैं।

इसके अलावा रायपुर सीएमएचओ डा मीरा बघेल, धमतरी सीएमएचओ डा देवेंद्र कुमार तुर्रे, बेमेतरा सीएमएचओ डा खेमराज सोनवानी, गरियाबंद सीएमएचओ डा नेतराम नवरतन, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही सीएमएचओ डा कौशल प्रसाद संचालनालय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं में प्रभारी उप संचालक की जिम्‍मेदारी संभालेंगी। साथ ही कई डाक्‍टरों का भी तबादला किया गया है।