हरियाणा में 26 अगस्त तक मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। हरियाणा में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में 26 तक बारिश की संभावना है। इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। खासकर धान की फसल को इस बारिश से लाभ मिलेगा। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश धान में खाद की तरह काम करेगी, इससे धान की फसल में बीमारी नहीं लग पाएगी और फुटाव अच्छा होगा।

रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। अंबाला में 17.3, करनाल में 10.8, रोहतक में 36.4 और गुुरुग्राम में 33.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 26 अगस्त तक हरियाणा के कई इलाकों में मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डा. जगराज का कहना है कि बारिश धान की फसल के लिए सोने के बराबर है। बारिश से फसलों में बीमारी का खतरा कम होगा, साथ ही फुटाव अच्छा होगा। यह बारिश धान में एक पानी देने के बराबर है, इससे किसान का खर्च भी कम होगा। गौरतलब है कि इस बार हरियाणा में 12 लाख हेक्टेयर में धान की फसल लगाई गई है।