मोदी सरकार का 40 लाख किसानों को तोहफा, जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 रुपये बढ़ाया गया

Modi government's gift to 40 lakh farmers, minimum support price of jute increased by Rs 300
Modi government's gift to 40 lakh farmers, minimum support price of jute increased by Rs 300
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए जूट की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने कच्चे जूट की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया। सरकार ने जूट की मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP में प्रति क्विंटल 300 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से इस साल जूट का एमएसपी 5050 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी।

सरकार ने शुक्रवार को 2023-24 सत्र के लिए कच्चे जूट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 300 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईओ) की बैठक में यह फैसला किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया, “यह मंजूरी कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर दी गई है। सत्र 2023-24 के लिए कच्चे जूट (पूर्ववर्ती टीडी-5 श्रेणी के बराबर टीडी-3) की एमएसपी 5,050 रुपये तय की गई है। ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर 63.2 प्रतिशत की रिटर्न सुनिश्चित होगी।