हिमाचल में मायके आई ननद का भाभी से झगड़ा, बचाव में गई ससुर की जान

Mother-in-law quarreled with sister-in-law in Himachal, father-in-law's life went to the rescue
Mother-in-law quarreled with sister-in-law in Himachal, father-in-law's life went to the rescue
इस खबर को शेयर करें

सुंदरनगर : मंडी जिला के उपमंडल गोहर की बासा पंचायत के दाड़ी गांव में शुक्रवार को एक परिवार की आपसी लड़ाई में एक बजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5 बजे 76 वर्षीय पुनु राम व उसका परिवार घर में मौजूद थे। घर पर पुनु राम की बेटी सीता देवी भी अपने मायके आई हुई थी, लेकिन किसी बात को लेकर पुनु राम की बहू जमना देवी व सीता देवी में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े ने इतना जोर पकड़ा कि पुनु राम को झगड़ा रोकने के लिए बीच में आना पड़ा। देखते ही देखते दोनों के झगड़े के बीच पुनु राम को धक्का लग गया, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लग गई।

घायलावस्था में परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल गोहर ले गए। लेकिन डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के प्रभारी डॉ. गौतम ने बताया कि पुनु राम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।