मुजफ्फरनगर में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने शुरू कराया सफाई अभियान

Municipality President Anju Aggarwal started cleanliness campaign in Muzaffarnagar
Municipality President Anju Aggarwal started cleanliness campaign in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा प्रातः 7:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में विशेष सफाई अभियान में लगाए गए सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति ली गई। उसके पश्चात 10:30 बजे तक निरंतर जोनल सेनेटरी अधिकारी राजीव कुमार सोनू मचल महामंत्री सफाई कर्मचारी संघ के साथ विशेष अभियान का प्रभावी पर्यवेक्षण किया गया।

विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत महावीर चौक से डिवाइडर के दोनों और की सफाई तथा नाला गैंग के माध्यम से मैनुअली नालों की सफाई एवं जेसीबी व रोबोट मशीन के माध्यम से नालों की सफाई अपने सामने खुद खड़े होकर कराई गई। साथ ही काशीराम कॉलोनी एवं महावीर चौक से जानसठ फ्लाईओवर के नीचे होते हुए रेलवे स्टेशन तक की सफाई कराई गई। सफाई अभियान के दूसरे दिन भी तथा महाशिवरात्रि पर्व पर भी अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह की उपस्थिति ना होने पर अध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। यह भी कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुसार चल रहा है। ऐसे में अधिशासी अधिकारी का सफाई अभियान में उपस्थित ना होना आपत्तिजनक है। आज अभियान में 68 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी तथा अट्ठारह नाला गैंग के कर्मियों के साथ-साथ जेसीबी एम रोबोट ट्रैक्टर ट्रॉली तथा ट्रिपर के कर्मचारी मौके पर कूड़ा उठाने हेतु मौजूद रहे परंतु 4 कर्मचारी विशेष सफाई अभियान में अनुपस्थित रहने पर अध्यक्ष द्वारा उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई तथा सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वह शाम की पारी में विशेष सफाई अभियान में उपस्थित रहकर सफाई कार्य करना सुनिश्चित करें। अभियान 5 मार्च तक दोनों पारियों में चलेगा। आज विशेष सफाई अभियान के दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ राजीव कुमार जोनल सेनेटरी अधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ जितेंद्र मचल महामंत्री सोनू मचल सफाई नायक गण देवी प्रसाद सोमपाल शिवकुमार जीवन स्टेनो गोपाल त्यागी एवं सफाई कर्मचारी गण मौजूद रहे।