मुजफ्फरनगर: भोपा रोड पर प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

Muzaffarnagar: Fire breaks out in plastic granule factory on Bhopa road
Muzaffarnagar: Fire breaks out in plastic granule factory on Bhopa road
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर प्लास्टिक की पन्नी से प्लास्टिक दाना बनाने वाले फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। दमकल विभाग के समय से पहुंचने पर आग पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री ने दमकल विभाग से एनओसी नहीं ली है। न ही फैक्ट्री में फायर सेफ्टी उपकरण मिले है।

भोपा रोड पर मखियाली के गांव के नजदीक तिरुपति ट्रैडर्स में प्लास्टिक की पन्नी से प्लास्टिक का दाना बनाया जाता है। बुधवार को फैक्ट्री में फै ली पड़ी प्लास्टिक की पन्नियों में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। पन्नी में लगी आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप धारण कर लिया। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। सीएफओ रमा शंकर तिवारी दमकल विभाग की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। सीएफओ का कहना कि फैक्ट्री के भीतर बुरी पन्नियों की गठरियां बुरी तरह फैली पड़ी हुई थी। जिस कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फैक्ट्री के भीतर आग लगने के समय 50 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। सीएफओ का कहना कि अगर दमकल विभाग की गाड़ी समय से न पहुंचती तो फैक्ट्री के भीतर जनहानि भी हो सकती थी। फैक्ट्री मालिक ने दमकल विभाग से कोई एनओसी भी नहीं ली है और न फैक्ट्री के भीतर फायर सैफ्टी उपकरण मिले है। सीएफओ का कहना कि इस संबंध में फैक्ट्री के खिलाफ जिला प्रशासन को सूचना दी जाएगी, क्योंकि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में मौजूद है। शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी है। फैक्ट्री में अति ज्वलनशील पदार्थ का काम हो रहा था।