मुजफ्फरनगर का नया भव्य रेलवे स्टेशन भवन बनकर हुआ तैयार, जानें कब होगा उदघाटन

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। करोडो रुपये की लागत से बना मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का नया आलीशान दो मंजिला भवन बनकर तैयार हो गया है। अब केवल इसकी साज सज्जा शेष रह गई है। इस भवन को बनाने के लिए एक मंदिर को भी रेलवे स्टेशन परिसर से शिफ्ट करना पड़ा है। नए रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए काफी अधिक स्पेस दिया गया है। इसके अलावा एक नया प्लेटफार्म भी यहां बनाया गया है।

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का नया भवन किशनगढ के रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने इस नए रेलवे स्टेशन भवन के निर्माण कराने का बीडा उठाते हुए रेल विभाग से वर्ष 2019 में इसके लिए दस करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कराया था। इसके बाद उन्होंने इसका शिलान्यास किया था। राजस्थान के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन के जैसा भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। नए रेलवे स्टेशन भवन के आगे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहले से अधिक स्पेस दिया गया है। इसके अलावा यहां पर नया टिकट घर, मिटिंग हॉल, यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग रूम, नया रिजर्वेशन सेंटर और टिकटघर भी बनाया गया। आरपीएफ और जीआरपी की पोस्ट भी बनाई गई हैं। प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार व पांच के लिए नया फुटओवर ब्रिज भी काफी चौडा बनाया गया है। पहले मुजफ्फरनगर स्टेशन पर केवल दो ही प्लेटफार्म थे जिस कारण एक समय मे केवल तीन गाडि़यां ही रुक सकती थी। अब तीन प्लेटफार्म हैं जिसमें पांच गाडि़यां एक साथ रुक सकती हैं। नए भवन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है लेकिन अभी साज सज्जा बाकी है। विधानसभा चुनाव की मतगणना तक यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा और इसका लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान की उपस्थिति में रेल मंत्री या अन्य किसी वीआईपी मंत्री द्वारा किए जाने का कार्यक्रम तय किया जाएगा।