देश में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में हुआ सस्ता, जानें रेट

New prices of petrol and diesel released in the country, cheaper in many states including Bihar-UP, know the rates
New prices of petrol and diesel released in the country, cheaper in many states including Bihar-UP, know the rates
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today: देश भर में आज यानी 28 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Rates) हो गई हैं. सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से हर दिन सुबह 6 बजे देश भर में पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं, कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं. जबकि कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता भी हुआ है. ऐसे में आप तेल भरवाने के लिए घर से निकलने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट (Petrol Diesel latest Price) जरूर चेक कर लें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज देश भर में पेट्रोल-डीजल किस रेट (Petrol Diesel Rate Today) पर बिक रहा है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता (Petrol-Diesel Rates)
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज बिहार में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. यहां पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Bihar Today) 14 पैसे घटकर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 13 पैसे घटकर 93.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा यूपी में पेट्रोल की कीमत 3 पैसे घटकर 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 4 पैसे घटकर 87.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

वहीं, आंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान और तामिलनाडु में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं.