खुशखबरी ! SBI ने फंड ट्रांसफर सुविधा में कर दिया है ये बदलाव, पैसा भेजने से पहले जान लें सभी डिटेल

Now now: Sachin Pilot will be the Chief Minister of Rajasthan! got the biggest signal
Now now: Sachin Pilot will be the Chief Minister of Rajasthan! got the biggest signal
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई (SBI) ने फंड ट्रांसफर के नियमों में एक बाद फिर बदलाव किया है। एसबीआई ने मोबाइल फंड ट्रांसफर (Mobile Fund Transfer) पर एसएमएस शुल्क हटा दिया है। ग्राहक अब यूएसएसडी सेवाओं का उपयोग करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेन-देन कर सकते हैं।

बैंक का मानना है कि इससे उपयोगकर्ताओं पर बोझ कम पड़ेगा और मोबाइल फंड ट्रांसफर अधिक किफायती और व्यावहारिक हो जाएगा। बैंक के इस कदम का मकसद सीमांत और गरीब लोगों के बीच मोबाइल बैंकिंग को लोकप्रिय बनाना है। बैंक ने कहा है कि फीस कम होने से मोबाइल के जरिए फंड/मनी ट्रांसफर में लोगों को आसानी होगी और वे अधिक से अधिक संख्या में इसका इस्तेमाल करेंगे।

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक इन्फोग्राफिक साझा करते हुए लिखा कि मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब एसएमएस शुल्क माफ कर दिया गया है। उपयोगकर्ता अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।

क्या है यूएसएसडी
Unstructured Supplementary Service Data जिसे USSD के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी सेवा है जिसका उपयोग मनी ट्रांसफर, अपने खाते का बैलेंस जानने, मिनी स्टेटमेंट जेनरेट करने और कई अन्य चीजों के लिए किया जा सकता है। इस सेवा के साथ उपयोगकर्ता बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर फोन पर काम करता है।

कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल
*99# कोड के साथ मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके, उपयोगकर्ता बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के फंड ट्रांसफर और अकाउंट स्टेटमेंट जैसी बुनियादी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पैसे भेजने, पैसे मंगाने, बैलेंस की जांच, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलने जैसी चीजें शामिल है।

Air India की इन दो सहायक कंपनियों को बेचने की तैयारी में सरकार, निजीकरण की प्रक्रिया शुरू

कैसे करें रजिस्ट्रेशन
मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 9223440000 पर एसएमएस भेजें।
आपको यूजर आईडी और डिफ़ॉल्ट एमपिन इस प्रकार भेजा जाएगा।
डिफॉल्ट एमपिन बदलना होगा। इसके लिए डायल करें *595#।
यूजर आईडी दर्ज करें और विकल्प 4 चुनें।
पुराना एमपिन दर्ज करें।
अब अपनी पसंद का नया एमपिन दर्ज करें।
नए एमपिन की पुष्टि करें और भेजें।
आप एटीएम इंटरनेट बैंकिंग या ब्रांच में जाकर भी इस सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं।

एटीएम में डेबिट कार्ड स्वाइप करें।
मोबाइल पंजीकरण > मोबाइल बैंकिंग चुनें > पंजीकरण > मोबाइल नंबर दर्ज करें और पुष्टि करें।
ऑनलाइन एसबीआई में लॉग इन करें, ई-सर्विसेज > स्टेट बैंक फ्रीडम को चुनें।
रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।