अब फ्री में नहीं मिलेगा WhatsApp का यह फीचर, 2024 में यूजर्स को देने होंगे पैसे

Now this feature of WhatsApp will not be available for free, users will have to pay in 2024
इस खबर को शेयर करें

WhatsApp का इस्तेमाल सभी स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं. दुनिया भर के अरबों लोग हर रोज वॉट्सऐप के जरिए आपस में बातचीत करते हैं. साथ ही यह यूजर्स को फोटो, वीडियो समेत अन्य जरूरी डाटा शेयर करने की सुविधा भी देता है. सालों तक गूगल ने यूजर्स को गूगल ड्राइव पर अपने वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेने की सुविधा दी है और कोई पैसा नहीं लिया. लेकिन इस साल सब बदलने वाला है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

2024 में होगा यह बदलाव
बताया जा रहा है कि साल 2024 के शुरुआती छह महीनों में वॉट्सऐप चैट बैकअप यूजर्स की गूगल ड्राइव स्टोरेज लिमिट में शामिल होने शुरू हो जाएंगे. इससे वे लोग प्रभावित होंगे जो 15 जीबी पर निर्भर थे. इसका मतलब यह है कि जो लोग अपनी खास फोटो, वीडियो और चैट को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ड्राइव पर निर्भर रहे हैं, अब उन्हें वॉट्सऐप के साथ गूगल वन के माध्यम से अतिरिक्त स्टोरेज खरीदने पर विचार करना होगा.

ये हैं सब्सक्रिप्शन प्लान

Google One और Google Drive से जुड़े सब्सक्रिप्शन प्लान मासिक और वार्षिक आधार पर तीन मेन प्लान प्रदान करता है. मासिक लागतों में बेसिक (100GB) £1.59 / $1.99, स्टैंडर्ड (200GB) £2.49 / $2.99 और प्रीमियम (2TB) £7.99 / $9.99 शामिल हैं. यह प्लान मासिक आधार पर थे. वार्षिक आधार की बात करें तो यूजर्स को बेसिक (100GB) प्लान के लिए शुल्क £15.99 / $19.99, स्टैंडर्ड (200GB) प्लान के लिए £24.99 / $29.99 और प्रीमियम (2TB) प्लान के लिए £79.99 / $99.99 देने होंगे. भारत में अभी तक कीमतों की घोषणा नहीं हुई है.

यह फीचर भी जल्द आ सकता है सामने

ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वॉट्सऐप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है, जो यूजर्स को बिना अपना फोन नंबर बताए एक दूसरे से जुड़ने की अनुमति देगा. हालांकि, यह फीचर कब मार्केट में आएगा इसके बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है, लेकिन उम्मीद है कि यह फीचर भी इसी साल आ सकता है.