भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच यूपी में ऑरेंज अलर्ट, अगले 24 घंटे जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Orange alert in UP amid heavy rain and hail, know how the weather will be in your district for the next 24 hours
Orange alert in UP amid heavy rain and hail, know how the weather will be in your district for the next 24 hours
इस खबर को शेयर करें

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है, गुरुवार से ही राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया. रातभर तमाम जनपदों में बारिश होती रही. जिसकी वजह से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग ने यूपी समेत आसपास के तमाम राज्यों में अगले 24 घंटे तक बारिश रहने का अनुमान जताया है, इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. प्रदेश में बारिश के सिलसिला अगले दो दिन तक जारी रहेगा.

इससे पहले गुरुवार को भी बारिश होती रही जो रातभर चलती रही है. मौसम विभाग ने आज भी 27 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहापुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके में ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

इन जनपदों में हवा के साथ बारिश की संभावना

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.

किसानों की फसलों को हुआ नुकसान

मौसम में आए इस बदलाव की वजह से जहां एक तरफ लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है, तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है, वहीं किसानों के लिए ये वक्त संकट भरा है. बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. बरसात की वजह से खेतों में खड़ी दलहन, गेंहू और सरसों की फसल को खासा नुकसान हुआ है.