पैरों में दर्द होना भी हो सकता है हाई कोलेस्‍ट्रॉल का लक्षण, इन संकेतों के नज़र आते ही हो जाएं सतर्क

Pain in the feet can also be a symptom of high cholesterol, be alert as soon as these signs appear
Pain in the feet can also be a symptom of high cholesterol, be alert as soon as these signs appear
इस खबर को शेयर करें

Signs of High Cholesterol in Legs: कोलेस्‍ट्रॉल की समस्‍या इन दिनों तेजी से लोगों में देखने को मिल रही है. महिलाएं और पुरुष दोनों ही हाई कोलेस्‍ट्रॉल की चपेट में आ रहे हैं. यह आमतौर पर खराब लाइफ स्‍टाइल जीने, खान पान में लापरवाही और जेनेटिक वजहों से बढ़ता है. जिससे छुटकारा पाने के लिए आपकी रोज की आदतों में बदलाव लाना और दवाओं का इस्‍तेमाल काम आता है. हालांकि कोलेस्‍ट्रॉल एक वैक्‍स जैसा पदार्थ होता है जो कोशिका झिल्ली, विटामिन डी और हार्मोन के संतुलन के निर्माण के लिए लिवर के माध्यम से निर्मित होता है. इसे गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है जो सेहत के लिए जरूरी है. लेकिन जब कोलेस्ट्रॉल उच्च वसा और कम प्रोटीन वाले लिपोप्रोटीन के साथ मिलकर लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन बनाते हैं तो यह शरीर के लिए हानिकारक होता है और इसे बैड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है. बैड कोलेस्‍ट्रॉल की समस्‍या अनहेल्दी फैटी फूड का सेवन और वर्कआउट नहीं करने की वजह से होती है. यह धमनियों में रुकावट पैदा करती हैं जो हार्ट अटैक या स्‍ट्रोक का कारण बनता है. इसके लक्षण शरीर के कई अंगों के अलावा पैरों में भी दिखाई पड़ते हैं. यहां हम आपको बता रहे है कि पैंरों में हाई कोलेस्‍ट्रॉल के क्‍या लक्षण नजर आते हैं.

हाई कोलेस्‍ट्रॉल के पैरों में क्‍या दिखते हैं लक्षण

पैरों में दर्द होना
एनजीकोर्डियोवेस्‍कुलर के मुताबिक, हालांकि पैर हार्ट से काफी दूर होते हैं, लेकिन जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो पैरों की नसें ब्लॉक होने लगती हैं. पेरीफेरल आर्टरी डिजीज के कारण पैरों के आर्टरी पतले हो जाते हैं जिस वजह से यहां ऑक्सीजन युक्त खून का बहाव कम हो जाता है. जिस वजह से पैरों में भारीपन आने लगता है और तलवों में जलन आदि महसूस होता है.

बार बार क्रैम्‍प लगना
जब कोलेस्‍ट्रॉल हाई होता है तो पैरों में बार-बार क्रैम्‍प लगने की समस्‍या शुरू हो जाती है. खासतौर पर जब आप फिजिकली एक्टिव होते हैं या वॉक आदि करते हैं तो ये समस्‍या अधिक परेशान करती है. यही नहीं, पैरों में क्रैम्‍प तब और खतरनाक हो जाता है जब आप सोते रहते हैं.

अत्‍यधिक ठंडा रहना
वैसे तो सर्दियों में पैर ठंडे हो ही जाते हैं लेकिन अगर ये हमेशा ही ठंडे रहते हैं तो ये भी कोलेस्‍ट्रॉल हाई होने के लक्षण हो सकते हैं. ये लक्षण गर्मी के दिनों में भी दिखाई पड़ता है.

पैरों और नाखून के रंग में बदलाव
पर्याप्‍त ब्‍लड फ्लो नहीं हो पाने की वजह से पैरों के नाखून और त्‍वचा का रंग बदलता दिखने लगता है. नाखून मोटे और सफेद दिखते हैं जबकि स्किन भी मोटी और गहरी दिखती है.