बच्चे को हंसाने के लिए गुदगुदी करने वाले पैरेंट्स हो जाएं सावधान, अनजाने में कर रहे हैं ये बड़ी गलती

Parents who tickle the child to make them laugh should be careful, unknowingly doing this big mistake
Parents who tickle the child to make them laugh should be careful, unknowingly doing this big mistake
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Is tickling a baby harmful?: आपने अक्सर अपने आस-पास या घर पर लोगों को छोटे बच्चों के साथ खेलते हुए देखा होगा। हालांकि इसमें कोई खास बात भी नहीं है, ज्यादातर परिवारों में शाम को काम से घर लौटकर लोग अपने बच्चों के साथ अक्सर खेलते हैं। बच्चे के चेहरे की एक मुस्कान पैरेंट्स के दिनभर का स्ट्रेस पल भर में दूर कर देती है। लेकिन अगर आप भी उन पैरेंट्स में से हैं जो अपने बच्चे को हंसाने के लिए उसे गुदगुदी करते हैं, तो अपनी ये आदत तुरंत बदल डालिए। आपका ऐसा करना आपके अपने बच्चे के लिए समस्या पैदा कर सकता है। आम तौर पर गुदगुदी दो तरह की होती है। पहली, नाइस्मिसिस (Knismesis) अच्छा महसूस करवाने वाली और दूसरी गार्गलेसिस (Gargalesis) तेज महसूस होने वाली। एक नवजात शिशु जो ठीक से बोल भी नहीं सकता, वो आपको नहीं बता सकता की उसे गुदगुदी पसंद है या नहीं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे और कौन सी गुदगुदी करने से बच्चों को होता है नुकसान।

बच्चों को गुदगुदी करने के नुकसान-
दर्द का एहसास-
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के एक शोध पत्र में बताया गया है कि शिशु को गुदगुदी करने से उसे दर्द का अनुभव हो सकता है। इतिहास में भी कई ऐसी घटनाएं देखी हैं कि गुदगुदी करने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है। हल्की फुल्की गुदगुदी करने से कोई नुकसान नहीं होता लेकिन जब गुदगुदी तेज और लंबे समय तक की जाती है तो शिशु को दर्द दे सकती है।

असहजता-
शिशु को बार-बार गुदगुदी करने से वह परेशान होकर रोना शुरू कर सकता है। इसके अलावा अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है तो वह असहज महसूस करने लगता है।

चोट का जोखिम-
शोध में कहा गया है कि शिशु ही नहीं स्कूल के छोटे बच्चों को भी अगर जरूरत से ज्यादा गुदगुदी की जाए तो वह कई बार उनके लिए टॉर्चर तक बन सकती है। शिशु को हंसाने या उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए घर के लोग उसे लगातार गुदगुदी करते रहते हैं। जिसकी वजह से कई बार बच्चा थका हुआ महसूस करता है। इसके अलावा, गुदगुदी के दौरान शिशु अपने अंगों को जोर से झटक सकता है। जिसकी वजह से उसके बाहरी या अंदरूनी अंगों में चोट भी लग सकती है।

हिचकी-
जरूरत से ज्यादा गुदगुदी करने से बच्चे को हिचकी आ सकती है। आपने अपने आसपास भी ऐसा होते हुए कई बार देखा होगा। ऐसे में माता-पिता और रिश्तेदारों को ध्यान रखना चाहिए कि वो शिशु को बहुत ज्यादा गुदगुदी न करें।