मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत उप चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के दिए निर्देश

Police-administration alert regarding district panchayat by-election in Muzaffarnagar, instructions for conducting peaceful elections
Police-administration alert regarding district panchayat by-election in Muzaffarnagar, instructions for conducting peaceful elections
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में गुरुवार को जिला पंचायत वार्ड-34 में उप चुनाव को लेकर अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में डीएम और एसएसपी ने कर्मचारियों को शांतिपूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए।

वंदना वर्मा के त्यागपत्र से खाली हुई थी सीट

एमएलसी निर्वाचित हुई भाजपा नेता वंदना वर्मा के जिला पंचायत सदस्य पद से त्यागपत्र देने के बाद वार्ड 34 की सीट खाली हुई थी। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी की और से अधिसूचना जारी कर उप चुनाव के मद्देनजर 4 अगस्त को मतदान की तिथि घोषित की गई थी।

बुधवार को डीएम चन्द्र भूषण सिंह तथा एसएसपी विनीत जायसवाल ने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की। दोनों आला अधिकारियों ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। कहा किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

गुरुवार को 30 मतदान केन्द्रों पर उपचुनाव होगा। एसएसपी ने बताया कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत PAC के अतिरिक्त 10 पुलिस इंस्पेक्टर, 60 सब इंस्पेक्टर, 75 हेड कांस्टेबल, 285 कांस्टेबल, 75 होमगार्डस की ड्यूटी लगाई गई है।

जनपद में कुल 02 जोनल पुलिस अधिकारी/मजिस्ट्रेट, 03 सेक्टर पुलिस अधिकारी अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट, 05 क्लस्टर मोबाईल, 03 क्यूआरटी पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखेगें एवं मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराएंगे। साथ ही 4 थाना अथवा रिजर्व मोबाइल का गठन किया गया है।

मतदान केन्द्र पर मोबाइल फोन होगा प्रतिबंधित

डीएम तथा एसएसपी ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन न ले जाए।

मतदान केंद्र के आस-पास भीड़ एकत्रित न होने दें। चेतावनी दी कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाए।

यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ जानसठ शकील अहमद सहित चुनाव डयूटी में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।