75वे अमृत महोत्सव पर 8वें योग शिविर के अंतर्गत पोस्टर, निबंध, वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिताएं संपन्न

Poster, essay, debate, quiz competitions concluded under 8th yoga camp on 75th Amrit Mahotsav
Poster, essay, debate, quiz competitions concluded under 8th yoga camp on 75th Amrit Mahotsav
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक प्रधान केंद्र महानगर लखनऊ एवं जिला संस्था के संरक्षक गजेंद्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार जिला मुख्य आयुक्त डॉ. कंचनप्रभा शुक्ला एवं जिला स्काउट गाइड कमिश्नर डॉ. विनोद कुमार, रजनी गोयल, जिला सचिव सुखदेव मित्तल इत्यादि द्वारा विगत 14 जून से चल रहे चल रहे जनपद के समस्त विद्यालयों के साथ साथ जिला कार्यालय जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी के प्रांगण में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर 8वें योग शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की क्रियाकलाप पोस्टर, निबंध, वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई । आज प्रातः जनपद के प्रमुख समाजसेवी एवं हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए स्काउट गाइड की जमकर सराहना की। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश के युवा वर्ग को नई दिशा देने का कार्य स्काउट गाईड द्वारा किया जा रहा है। स्काउट गाइड में शामिल होकर बच्चे अनुशासन व देशप्रेम का पाठ पढ रहे हैं। उन्होंने स्काउट गाईड की टीम के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल इत्यादि द्वारा स्काउट गाइड रोवर रेंजर को शुभकामनाएं दी गई। योग प्रशिक्षक अशोक वर्मा के नेतृत्व में योग सूर्य नमस्कार,अनुलोम विलोम, कपाल भाती, योग शपथ एवं योग क्रियाकलाप कराए गए। इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा, प्रभा दहिया, राखी, किरण मैडम ,सहायक प्रशिक्षक अमित सैनी ,ज्योति रानी ,आशीष ,आनंद मालियांन इत्यादि रोवर रेंजर्स श्री अनुज कुमार उपस्थित रहे ।