छत्तीसगढ़ में प्री मानसून ​की ​एक्टिविटी शुरू, इस तारीख तक होगी प्रदेश में एंट्री

Pre-monsoon activity begins in Chhattisgarh, till this date the state will enter
Pre-monsoon activity begins in Chhattisgarh, till this date the state will enter
इस खबर को शेयर करें

Pre-monsoon activity begins in Chhattisgarh : रायपुर। मॉनसून के केरल में प्रवेश करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू हो गई है । मौसम विभाग के मुताबिक केरल में मॉनसून 8 तारीख को प्रवेश किया है…और छत्तीसगढ़ में इसके 17-18 तारीख को पहुंचने का अनुमान है..

लेकिन अरेबियन सी में बने साईक्लोन बीपरजॉय के सुपरसाईक्लोन में तब्दील होने के साथ ही उसकी गति में भी तेजी होने के कारण मॉनसून की गति भी तेज हो गई है…और अरेबियन सी से लेकर बे ऑफ बंगाल से क्लाउड बनने शुरू हो गए है। यही वजह है की छत्तीसगढ़ में प्री मॉनसून रेन शुरू हो गई है…और ऐसा माना जा रहा है कि 15 जून तक ही मॉनसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर जाएगा।