Priyanka Chopra ने फिर बढ़ाया देश का गौरव, बनीं ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ कमेटी का हिस्सा

Priyanka Chopra again increased the pride of the country, became part of the 'Academy of Motion Picture Arts and Sciences' committee
Priyanka Chopra again increased the pride of the country, became part of the 'Academy of Motion Picture Arts and Sciences' committee
इस खबर को शेयर करें

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस Academy of Motion Picture Arts and Sciences की सदस्यों में शामिल हो गई हैं। प्रियंका चोपड़ा ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस’ के एक्टर्स ब्रांच के एग्जेक्यूटिव कमिटी का हिस्सा बन चुकी हैं। यहां बता दें कि ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस’की मेंबरशिप बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के इन्विटेशन के आधार पर ही मिलती है।

Olivia Wilde Flaunts Her Toned Glutes and Tattoo in Bday IG

यहां यह भी आपको बता दें कि मेंबरशिप के लिए सदस्यता ऑस्कर में नॉमिनेशन पाकर भी ली जा सकती है। अकैडमी के लिए सदस्यता 17 कैटिगरी में बंटी है, जो मोशन पिक्चर्स के अलग-अलग फील्ड को रिप्रजेंट करता है।

प्रियंका की फिल्म ‘वाइट टाइगर’ ऑस्कर में नॉमिनेटेड थी
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘वाइट टाइगर’ ऑस्कर में नॉमिनेटेड थी, जिसे उन्होंने प्रड्यूस भी किया था। जल्द ही प्रियंका चोपड़ा रूसो ब्रदर्स की ‘सीटाडेल’ में नजर आएंगी जो प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म Love Again है।

DC: Alexandra Daddario stuns as Wonder Woman in jaw-dropping image

प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स
इसके अलावा Purple Pebble Pictures के तहत प्रियंका चोपड़ा फर्स्ट लुक डील पर अमेज़न स्टूडियो के साथ भी पार्टनरशिप कर रही हैं। इसके अलावा इस वक्त प्रियंका स्ट्रीमर के लिए ग्लोबल फीचर्स और टीवी कॉन्टेंट को लेकर प्लान भी बना रही हैं।