- अभी अभीः भीषण ट्रेन हादसाः खड़ी ट्रेन से टकराई बागमती एक्सप्रेस-मचा हाहाकार - October 11, 2024
- शादी के 10 साल बाद कराया DNA टेस्ट, सामने आया ऐसा राज़, जिसने भी सुना लगा सदमा - October 11, 2024
- पत्नी अचानक हुई लापता, पति था परेशान, फिर फेसबुक देख खुला मामला - October 11, 2024
चूरू. राजस्थान के चूरू शहर के एक 16 साल 2 महीने के एक लड़के ने 17 साल की लड़की को शादी का झांसा देकर अगवा (Kidnapped ) कर लिया. फिर उसे हिमाचल प्रदेश ले गया. वहां उसने लड़की को मनाली के एक होटल में ले जाकर रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया. बाद में इस बाल अपचारी ने नाबालिग लड़की को चूरू के दूधवाखारा बस स्टैंड पर छोड़ दिया. पुलिस ने उसे वहां से दस्तयाब किया है. वहीं आरोपी नाबालिग लड़के के घर पर दबिश देकर उसे निरुद्ध कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
महिला थाना पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व समाज के बैनर तले विभिन्न संगठनों की ओर से हाल ही में चूरू में आक्रोश रैली निकाली गई थी. उस दौरान रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया गया था. महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता ने 12 मार्च को अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. उसमें अब दुष्कर्म और पोक्सो की धाराओं को भी जोड़ दिया गया है.
पीड़िता को दूधवाखारा से बरामद किया गया था
आरोपी लड़के ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर 11 मार्च की रात को अगवा किया था. अगवा करने के बाद वह उसे सीधे मनाली ले गया. वहां एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बीते शुक्रवार शाम को पुलिस को नाबालिग लड़की दूधवाखारा बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते हुए मिली थी. पुलिस ने उसे वहां से दस्तयाब किया है.
पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवा लिया है. पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करा लिए गए हैं. बाल अपचारी की इस साजिश में इरफान और मनीष नाम के युवकों ने उसकी मदद की थी. पुलिस लड़की के अपहरण में सहयोग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले को लेकर चूरू में काफी बवाल मच चुका है. लिहाजा पुलिस एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रही है.