Rajasthan Panchayat Election 2021 Results Live Updates: जानिए, भाजपा- कांग्रेस में कौन किस पर ज्यादा भारी

Rajasthan Panchayat Election 2021 Results Live Updates
Rajasthan Panchayat Election 2021 Results Live Updates
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: Rajasthan Panchayat Election 2021 Result Live Update : राजस्थान के 6 जिलों में हुए पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Election 2021) के वोटों की गिनती आज सुबह से शुरू हो चुकी है. आज सुबह 335 टेबलों पर शुरू हुई मतगणना के बाद शाम तक चुनाव में शामिल कुल 1370 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं और नजरें लगातार मतगणना पर लगी हुई हैं. जयपुर में दो पारियों में काउंटिंग हो रही है. पहली पारी में सबसे पहले पंचायत समिति सदस्य की मतगणना हो रही है, वहीं, दूसरी पारी में जिला परिषद सदस्यों के वोटों की गिनती होगी. जिला परिषद के 51 वार्डों में 128 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, वहीं, 22 पंचायत समिति के 442 वार्डों में 1242 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा.

जिला परिषद-200
परिणाम–4
कांग्रेस-3
बीजेपी-1

पंचायत समिति–1564
परिणाम—1377
बीजेपी–486
कांग्रेस–591
बीएसपी-10
आरएलपी–38
अन्य–250
एनसीपी- 2

जोधपुर में जिला परिषद सदस्य का पहला परिणाम आया सामने
वार्ड 4 से भाजपा प्रत्याक्षी किशन सिंह ने दर्ज की जीत
कांग्रेस के प्रत्याक्षी को दी शिकस्त
भाजपा को मिले 12809
कांग्रेस को मिले 12481 मत

सिरोही-
आबूरोड पंचायत समिति -कुल वार्ड 15
सभी परिणाम घोषित
भाजपा-6 सीटें जीती
कांग्रेस-9 सीटें जीती

सिरोही पंचायत समिति -कुल वार्ड 17
सभी परिणाम घोषित
भाजपा-14 सीटें जीती
कांग्रेस-03 सीटें जीती

शिवगंज पंचायत समिति -कुल वार्ड 15
सभी परिणाम घोषित
भाजपा-08 सीटें जीती
कांग्रेस-07 सीटें जीती

रेवदर पंचायत समिति -कुल वार्ड 21
सभी परिणाम घोषित
भाजपा-13 सीटें जीती
कांग्रेस-07 सीटें जीती
निर्दलीय 01

पंचायत समिति पिंडवाड़ा में कुल वार्ड 21
भाजपा के 12,
कांग्रेस 5,
4 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी

जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021

जिला परिषद चुनावों की मतगणना
भाजपा 11 सीट पर भाजपा की बढ़त
11 सीट पर कांग्रेस के प्रत्याक्षी आगे
36 सीट पर चल रही मतगणना

जयपुर जिले में कांग्रेस का दबदबा
22 पंचायत समितियों में से 10 पर कांग्रेस का कब्ज़ा
सांगानेर, जमवारामगढ़, चाकसू,जोबनेर,
किशनगढ़-रेनवाल, तुंगा, बस्सी, सांभर लेक, झोटवाड़ा, विराटनगर पंचायत समितियों में कांग्रेस बनाएगी बोर्ड
वहीं 8 पंचायत समितियों में बीजेपी का बनेगा बोर्ड
दूदू, फागी, कोटखावदा, मौजमाबाद, गोविंदगढ़, जालसू,कोटपूतली, माधोराजपुरा में बीजेपी का दबदबा

जोधपुर के 21 पंचायत समिति के कुल 387 में से 359 सीट के परिणाम जारी

142 पर भाजपा, 174 पर कांग्रेस 21 पर आर एल पी व 22 पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत
ओसियां में कुल 23 सीट में से 11-11 भाजपा कांग्रेस को एक सीट पर अन्य ने जीत की दर्ज

जयपुर की किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति चुनाव
19 वार्डों के परिणाम आए सामने
10 में जीती कांग्रेस, 8 में बीजेपी को मिली जीत
वार्ड-2 में भाजपा और कांग्रेस के बीच टाई रहा परिणाम
इसका फैसला होगा लॉटरी के माध्य्म से

जयपुर की कोटखावदा पंचायत समिति में भाजपा भारी
कुल 15 वार्डों में से 8 पर भाजपा जीती
5 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी जीते
2 निर्दलीय प्रत्याशियों की हुई जीत

जोधपुर की 387 में से 309 सीट का परिणाम जारी
121 सीट पर भाजपा, 155 पर कांग्रेस व अन्य पर 19 को मिली जीत
14 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत की दर्ज
21 पंचायत समिति में से 14 पर कांग्रेस बहुमत की ओर
5 पर BJP बहुमत की ओर
चौमू में RLP कांग्रेस को 5-5 सीट
बावड़ी में भाजपा कांग्रेस व आर एल पी को 3-3 सीट
ओसियां, बालेसर तिवरी,लूणी, आऊ में भाजपा कांग्रेस में कड़ी टक्कर
शेरगढ़ में कांग्रेस का बहुमत

जयपुर की पावटा पंचायत समिति परिणाम घोषित
सभी 23 वार्डो के परिणाम जारी
पावटा में भाजपा-कांग्रेस दोनों बहुमत से दूर
दोनों ने जीते 10-10 वार्ड
RLP ने 2 वार्ड जीतकर गेममेजर की भूमिका में

सवाई मोधपुर के चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति की 7 सीटों का रिजल्ट घोषित

जयपुर की कोटपुतली पंचायत समिति के वार्ड 1 से निर्दलीय, 3 में कांग्रेस 4 से कांग्रेस 5 से कांग्रेस 6 से कांग्रेस 7 से कांग्रेस 8 से BJP, 9 से RLP ,10 से RLP, 11 से कांग्रेस 12 से निर्दलीय 15 से BJP की जीत.

दौसा में मंत्री ममता भूपेश जीते.

21 में से 11 जगह जीती कांग्रेस
कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुत
भाजपा सिमटी महज 6 सीट पर
वही चार पर रहा निर्दलीयों का कब्जा

खंडार पंचायत समिति के कुल 7 वार्डों में 1 से कांग्रेस ,2 से बीजेपी, 3 से कांग्रेस, 4 से कांग्रेस , 5 से कांग्रेस, 6 से बीजेपी, 7 से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

सवाई माधोपुर पंचायत समिति के 7 वार्डों में से 1 से बीजेपी, 2 से कांग्रेस ,3 से कांग्रेस 4 से निर्दलीय 5 से निर्दलीय, 6 से कांग्रेस 7 से कांग्रेस की जीत.

जयपुर की दूदू पंचायत समिति चुनाव परिणाम, वार्ड-1 से कांग्रेस की जीत.
जयपुर की बस्सी पंचायत समिति के 12 वार्डों के परिणाम आया सामने, 5 में कांग्रेस, 4 में बीजेपी 3 वार्डो में निर्दलीय जीते

सिरोही की पंचायत समिति पिंडवाड़ा के वार्ड संख्या 7 से भाजपाकी जीत.

जयपुर की जालसू पंचायत समिति के वार्ड नं.1 से बीजेपी, 2 निर्दलीय, 3 निर्दलीय 4 से भाजपा, 5 से कांग्रेस, 6 से बीजेपी, 7 से बीजेपी, 8 बीजेपी 9 से निर्दलीय, 10 से कांग्रेस, 11 से बीजेपी, 12 से बीजेपी, 13 बीजेपी और 14 से कांग्रेस को मिली जीत