राजस्थान मौसम विभाग की चेतावनी जारी, भीषण गर्मी का कहर

Rajasthan Meteorological Department's warning issued, severe heat havoc
Rajasthan Meteorological Department's warning issued, severe heat havoc
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। वहीं 12 से 14 मई के बीच पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, और नागौर में लू चलेंगी। इससे इन जिलों का पारा में और बढ़ोतरी की संभावना है। 16 मई से पश्चिमी विक्षोभ के असर से आसमान में बादल छा सकते हैं। इससे तापमान में गिरावट की संभावना है।

प्रदेश के जिलों के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान जालोर का 47 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके बाद डूंगरपुर का तापमान अधिक रहा। डूंगरपुर का तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया है।

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अजमेर 44.4 33.4
भीलवाड़ा 44.5 30.7
वनस्थली 46.2 27.1
अलवर 43 27.5
जयपुर 44 31.4
पिलानी 46 27.7
सीकर 43 27
कोटा 46.2 31.1
बूंदी 45.4 30.5
जैसलमेर 45.9 29.3