मुजफ्फरनगर में मनरेगा के कार्यो की समीक्षा, टीम ने किया भौतिक सत्यापन

Review of MNREGA works in Muzaffarnagar, team did physical verification
Review of MNREGA works in Muzaffarnagar, team did physical verification
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। खतौली खंड विकास विभाग कार्यालय में मुख्य प्राविधिक परीक्षक ग्राम्य विकास उप्र ने ग्राम पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ मनरेगा के कार्यो की बिदुवार समीक्षा की। मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो को बेहतर किया जाए। मनरेगा कार्यो की तकनीकी जांच, मूल्यांकन आदि की जानकारी ली गई। इसके बाद टीम ने गांवों में जाकर मनरेगा के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्य प्राविधिक परीक्षक उप्र एसपी सिंह, तकनीकी आडिट सेल के विवेक वाष्र्णेय टीम के साथ गुरुवार को खंड विकास विभाग कार्यालय पर मनरेगा के कार्यो की समीक्षा के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां खतौली व बुढ़ाना के ग्राम पंचायत सचिवों, अभियंता व तकनीकी सहायकों के साथ मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की। ग्राम्य विकास विभाग से वित्त पोषित विकास कार्यक्रमों व मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए तथा वर्तमान में जारी विकास एवं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा मनरेगा के कार्यो में पूरी पारदर्शिता से पूर्ण कराने और गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होने के निर्देश दिए। मनरेगा की योजनाओं का चयन, क्रियान्वयन, वित्तीय स्वीकृति, तकनीकी और विधि से कार्यो करने के बारे में बताया। लक्ष्यों व परियोजनाओं की भौतिक स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद टीम ने ग्राम पंचायत पाल, इस्लामाबाद व लाड़पुर में मनरेगा के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। सभी कार्यो की गुणवत्ता को बारीकी से परखा। मौके पर ही माप पुस्तिका प्राक्कलन से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया। समीक्षा बैठक में बीडीओ रत्नाकर सिंह, एडीओ पंचायत योगेश्वर दत्त त्यागी, अभियंता मनोज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विजय शेखर, केपी सिंह, अवधेश, धर्मदत्त, पंकज सिद्धार्थ, सलमान, आकाश व नवतेज दीक्षित आदि मौजूद रहे।