अभी अभीः शेयर मार्केट के किंग राकेश झुनझुनवाला की अचानक मौत, सदमें में पूरा देश, पीएम मोदी से लेकर…

Right now: The sudden death of Rakesh Jhunjhunwala, the king of the stock market, the whole country in the shadows, from PM Modi to...
Right now: The sudden death of Rakesh Jhunjhunwala, the king of the stock market, the whole country in the shadows, from PM Modi to...
इस खबर को शेयर करें

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. वो 62 साल के थे. रविवार सुबह उनका निधन हुआ. उन्हें भारत का ‘वॉरेन बफे’ कहा जाता था. अचानक उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एयरलाइन सर्विस ‘अकासा एयर’ शुरू की है. राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर की पुष्टि अकासा एयर के सोर्स ने कन्फर्म की है.

लंबी बीमारी के बाद निधन

जानकारी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला लंबे वक्त से बीमार थे. उन्हें सुबह मुंबई के Breach Candy हॉस्पिटल में लाया गया था. यहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें रविवार सुबह 6.45 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

कॉलेज के दिनों से की शुरू किया था स्टॉक मार्केट में निवेश

राकेश झुनझुना एक वक्त स्टॉक मार्केट में बियर थे. उन्होंने 1992 में हुए हर्षद मेहता घोटले के खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग से बड़ा मुनाफा कमाया था. राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही स्टॉक मार्केट में कदम रख दिया था. फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की कल संपत्ति 5.8 अरब डॉलर की थी.

लाखों लोग करते हैं पोर्टफोलियो फॉलो

राकेश झुनझुनवाला के निवेश के टिप्स लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनके पोर्टफोलियो में निवेश करके लोग कमाई करते हैं. वो कहा करते थे, ‘मैं स्वभाव से आशावादी हूं, लेकिन गलत साबित होने का अधिकार रखता हूं. बाजार तो मौसम की तरह है, आपको पसंद ना भी आ रहा हो, तो भी झेलना पड़ेगा.’