Samsung Galaxy A34 की अचानक घटी कीमत, 48MP कैमरे वाला फोन मिलेगा अब 3,500 रुपये सस्ता

Samsung Galaxy A34 price suddenly reduced, phone with 48MP camera will now be available Rs 3,500 cheaper
Samsung Galaxy A34 price suddenly reduced, phone with 48MP camera will now be available Rs 3,500 cheaper
इस खबर को शेयर करें

Samsung ने पिछले महीने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A35 लॉन्च किया था. लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद, कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy A34 की कीमत कम कर दी है. मार्च 2023 में लॉन्च हुए इस फोन की ये तीसरी कीमत कटौती है. पहली बार कीमत कम होने के बाद Samsung Galaxy A34 की कीमत 28,999 रुपये थी और दूसरी बार कम होने के बाद ये 27,999 रुपये में बिक रहा था. अब इस फोन पर 3,500 रुपये की कटौती की गई है.

पिछली बार कीमत कम होने के बाद, Samsung Galaxy A34 की कीमत 27,999 रुपये थी. अब इस फोन की कीमत में 3,500 रुपये की और कटौती कर दी गई है. इसका मतलब है कि अब आप Samsung Galaxy A34 को सिर्फ 24,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन लाइट ग्रीन, सिल्वर और लाइट वायलेट कलर्स में आता है.

Samsung Galaxy A34 में एक शानदार 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसके अंदर एक octa-core MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है ताकि आप आसानी से कई चीज़ें एक साथ कर सकें. साथ ही, 128GB की स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोSD कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं.

Samsung Galaxy A34 में 5000mAh की दमदार बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, इस फोन को IP68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है ये पानी और धूल से खराब नहीं होगा. इस फोन में नया एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है और पीछे की तरफ तीन शानदार कैमरे हैं. इनमें एक 48MP का मेन कैमरा है, साथ ही एक 8MP का वाइड एंगल कैमरा आखिर में, 5MP का मैक्रो कैमरा है. वहीं सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.