बंद होने वाला है आपका Mobile नंबर! जान लें सरकार की चेतावनी, वरना उठाएंगे भारी नुकसान

इस खबर को शेयर करें

मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत काम करने वाले डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन यानी (DoT) ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, टेलीकॉम विभाग का नाम बताकर फ्रॉड कॉल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने जांच में पाया है कि आपके नंबर से गलत काम किया जा रहा है। ऐसे में आपके मोबाइल नंबर को “डिस्कनेक्ट करने का निर्देश दिया गया है।

इन मोबाइल नंबर से रहें सावधान
DoT की मानें, तो इस तरह काम के लिए विदेशी मोबाइल नंबरों (जैसे +92-xxxxxxxxxx) का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही इन्हीं नंबरों से वॉट्सऐप कॉल की जा रही है। सरकारी एडवाइजरी के मुताबिक, स्कैमर्स नंबर ब्लॉक करने की धमकी देकर लोगों की पर्सनल जारी चोरी करके बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। दूरसंचार विभाग ने साफ किया है कि DoT अपनी ओर से ऐसी कोई कॉल नहीं की गई है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ऐसे मैसेज और कॉल से रहें सावधान
अगर आपको ऐसी कॉल या मैसेज मिलते हैं, तो आपको संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की ‘चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ सुविधा पर रिपोर्ट करना चाहिए।
संचार साथ की नो योर मोबाइल कनेक्शंस सर्विस की मदद से रजिस्टर्ड मोबाइल कनेक्शन की जांच की जा सकती है और ऐसे नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है।बैंकिंग फ्रॉड होने पर साइबर-अपराध हेल्पलाइन नंबर 1920 पर कॉल और मैसेज करके शिकायत दर्ज करा सकता हैं। या फिर www.cybercrime.gov.in से रिपोर्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं, तो फोन से ऐसी कॉल और मैसेज को सीधे ब्लॉक कर सकते हैं।