बडबोले बयान पर होने लगी कार्यवाई तो सत्यपाल मलिक के छूटे पसीने, CBI के ऐक्शन से…

Satyapal Malik lost his sweat, because of the action of CBI...
Satyapal Malik lost his sweat, because of the action of CBI...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। कथित बीमा मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन प्रेस सचिव रहे सुनक बाली के दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एएनआई से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई इस मामले में शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है। वह (सुनक बाली) बिना किसी सरकारी वेतन के जम्मू-कश्मीर में मेरे प्रेस सलाहकार/सचिव थे।”

सीबीआई की ये छापेमारी सत्यपाल मलिक की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में हो रही है। कुछ दिनों पहले ही सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किये थे।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उस कार्यकाल के दौरान बीमा से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक ने कहा था कि फाइलों की मंजूरी के बारे में जानकारी लेने तब के भाजपा महासचिव राम माधव भी राजभवन आए थे।