अभी-अभी: भीषण हादसे से दहला मध्य प्रदेश, चारों और बिछी लाशें ही लाशें, मचा हाहाकार

Just now: Madhya Pradesh shaken by a horrific accident, only dead bodies were lying all around, there was an outcry
Just now: Madhya Pradesh shaken by a horrific accident, only dead bodies were lying all around, there was an outcry
इस खबर को शेयर करें

शाजापुर. मध्‍य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर आयी है. एक यात्री बस और ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की शिकार स्लीपर बस शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है, जोकि उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद की ओर जा रही थी. इसी दौरान मक्सी थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड पर ट्रॉले से इसकी भिड़ंत हो गई. हादसे के वक्त अधिकांश लोग सो रहे थे. टक्कर होते ही बस में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने घायल लोगों को तुरंत घटनास्थल से उज्जैन अस्पताल रवाना किया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे के बाद शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल और एसपी यशपाल सिंह मौके पर पहुंचे. ट्रैफिक विभाग, आरटीओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक, बस में 60 से ज्यादा यात्री थे. बस में सवार यात्री का कहना है कि घटना के वक्त अधिकांश लोग सो रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज आई और अफरातफरी मच गई.

पुलिस ने कही ये बात
मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान ने बताया कि उज्जैन मक्सी रोड पर दोंगता के पास बुधवार रात्रि शारदा ट्रेवल्स की बस यूपी 75एटी 4799 सामने की ओर से आ रहे एक ट्रॉले से जा टकराई थी. यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इस घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि 2 लोगों ने गुरुवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, अन्य 15 लोग एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. साथ ही बताया कि घटना के समय बस में 60 से 62 सवारी थीं. थाना प्रभारी के मुताबिक, मृतकों में राम जानकी, मीरा समेत तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. जबकि एक मां बेटी की उज्जैन के अस्पताल में मौत हुई है.